KKR vs SRH, IPL 2025: आईपीएल के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 80 रनों के बड़े अंतर से मात दी। एमआई से पिछली हार के बाद केकेआर ने अपने घरेलू मैदान में जबरदस्त वापसी की। रहाणे एंड कंपनी ने एकतरफा मैच में 201 रनों का पीछा कर रही एसआरएच को 16.4 ओवर में 120 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबला 80 रनों से अपने नाम कर लिया। केकेआर के वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। जबकि आंद्रे रसेल को दो सफलताएं मिलीं।
हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर के गेंदबाज वैभव ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हैड को पवेलियन लौटा दिया। हैड ने केवल दो रनों का योगदान दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा (2 रन) को चलता किया। वहीं तीसरे ओवर में तीसरे क्रम के बल्लेबाज ईशान किशन (2) अरोरा की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच पकड़े गए। इस प्रकार टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, जिससे की पूरी टीम की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। टीम की तरफ से क्लासेन ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 200/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम की सलामी जोड़ी डि कॉक और सुनील नारायण जल्दी आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान रहाणे और रघुवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी की। रहाणे ने जहां 38 रन जोड़े तो वहीं रघुवंशी ने 32 गेंदों 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया और एसआरएच के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अय्यर ने महज 29 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की आक्रामक बल्लेबाजी की। इतना ही नहीं उन्होंने 19वे ओवर में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 21 बनाए। रिंकु सिंह ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। एसआरएच के लिए शमी, कमिंस जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया।