KKR vs RR, IPL 2025: राजस्थान के रियान पराग रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने आईपीएल 2025 के अपने मैच में मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 13वें और 14वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। पराग ने 45 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाए और 95 रनों की पारी खेली। वह मात्र 5 रन से अपने शतक से चूक गए।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स आठवें ओवर में 71 रन पर ही अपने पहले पांच विकेट गंवाकर संकट में थी, जिसमें से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे। आधी टीम के आउट होने के बाद पराग ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स की पारी को संभाला। उन्होंने कुछ सोचे-समझे शॉट खेले, लेकिन कप्तान ने 13वें ओवर में मोईन अली के खिलाफ पांच छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया।
हेटमायर ने पहली गेंद पर पराग को स्ट्राइक दी, असम के इस खिलाड़ी ने गेंद को मैदान के पार मारा और राजस्थान रॉयल्स ने उस ओवर में 32 रन बटोरे। इतना ही नहीं चक्रवर्ती के अगले ओवर में पराग ने अपना स्टांस बदलकर गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट पर भेजा।