KKR vs LSG: पूरन-मार्श की आतिशी पारी, केकेआर ने भी किया पलटवार, रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीती एलएसजी

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 238 रन बनाये। जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के 35 गेंद में 61 रन की मदद से एक समय जीत की ओर बढ़ती दिख रही मेजबान टीम सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2025 20:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देLSG ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 238 रन बनायेजवाब में मेजबान टीम KKR सात विकेट पर 234 रन ही बना सकीइस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है

KKR vs LSG: मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को आईपीएल के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 238 रन बनाये। जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के 35 गेंद में 61 रन की मदद से एक समय जीत की ओर बढ़ती दिख रही मेजबान टीम सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। 

इस जीत के बाद लखनऊ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि केकेआर चार अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है। इससे पहले करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की सलामी साझेदारी की। माक्ररम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। 

वहीं मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाये जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। त्रिनिदाद के इस खब्बू बल्लेबाज ने हर्षित राणा को 17वें ओवर में दो गगनभेदी छक्के जड़े और इस पारी के दम पर आरेंज कैप की दौड़ में मार्श को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। 

जवाब में रहाणे ने लखनऊ के तीनों तेज गेंदबाजों आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान की धुनाई करते हुए केकेआर को 2017 के बाद पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर एक विकेट पर 90 रन तक पहुंचाया। रहाणे को शार्दुल ने वाइड गेंद पर ललचाया। एक ओवर में पांच वाइड गेंद खेलने के बाद झल्लाये रहाणे ने वाइड गेंद पर कवर में पूरन को कैच थमा दिया।

लखनऊ के गेंदबाजों ने 20 वाइड गेंदें डाली। केकेआर ने 13 ओवरों में तीन विकेट पर 162 रन बना लिये थे और रनरेट 12.46 चल रहा था। अब उसे 42 गेंद में 77 रन की जरूरत थी लेकिन रहाणे का विकेट गिरने के बाद 15 रन के भीतर चार विकेट गिर गए और स्कोर छह विकेट पर 177 रन हो गया। 

रवि बिश्नोई ने अगले ओवर में रमनदीप सिंह को आउट किया जिन्हें हैरान करने वाले फैसले के तहत फॉर्म में चल रहे अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह से ऊपर भेजा गया था। रघुवंशी भी टिक नहीं सके और आवेश के यॉर्कर पर आउट हुए। 

रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाया। लखनऊ के गेंदबाज 18वें और 19वें ओवर में मिलाकर 38 रन दे डाले लेकिन बिश्नोई ने आखिरी ओवर में 24 रन देने के बावजूद केकेआर को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। रिंकु सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

टॅग्स :आईपीएल 2025KKRलखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या