KKR vs LSG IPL 2025: 1198 में 2000 आईपीएल रन, पूरण का बल्ला गरजा?, पहले नंबर पर रसेल, देखें टॉप-6 लिस्ट

KKR vs LSG Live Score, IPL 2025: निकोलस पूरण का बल्ला गरजा और 21 गेंद में फिफ्टी पूरे किए और कोलकाता में रनों की बारिश कर दी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 8, 2025 17:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देKKR vs LSG Live Score, IPL 2025: मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को उतारा है।KKR vs LSG Live Score, IPL 2025: लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ अब तक तीन मैच जीते और दो हारे हैं।KKR vs LSG Live Score, IPL 2025: केकेआर ने अंतिम एकाइश में एक बदलाव किया।

KKR vs LSG Live Score, IPL 2025कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रहाणे का फैसला गलत साबित हुआ। निकोलस पूरण का बल्ला गरजा और 21 गेंद में फिफ्टी पूरे किए और कोलकाता में रनों की बारिश कर दी। पूरण ने 36 गेंद में नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल हैं और आंद्रे रसेल के बाद सबसे तेज गेंद हिसाब से 2000 रन पूरे किए। मिचेल मार्श ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए। 

KKR vs LSG Live Score, IPL 2025: सबसे तेज़ 2000 आईपीएल रन (गेंदों के हिसाब से)-

1120 - आंद्रे रसेल

1198 - निकोलस पूरण

1211 - वीरेंद्र सहवाग

1251 - क्रिस गेल

1306 - ऋषभ पंत

1309 - ग्लेन मैक्सवेल।

निकोलस के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में तीन विकेट पर 238 रन बनाये। इससे पहले मिचेल मार्श ने 48 गेंद में 81 और एडेन माक्ररम ने 28 गेंद में 47 रन बनाकर लखनऊ को शानदार शुरुआत दी। पूरन ने सिर्फ 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की पारी खेली।

अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ अब तक तीन मैच जीते और दो हारे हैं। केकेआर ने अंतिम एकाइश में एक बदलाव करते हुए मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को उतारा है। लखनऊ टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

टॅग्स :आईपीएल 2025कोलकाता नाइट राइडर्सलखनऊ सुपरजायंट्सIPL

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या