किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, फेसबुक लाइव में किया कप्तान का ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Updated: February 26, 2018 16:03 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब टीम ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल के इस सीजन के लिए कप्तान बनाया है। 

कुछ दिन पहले पंजाब टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से कप्तान के दावेदारों के नाम की सूची जारी की थी, जिसमें से किसी एक को कप्तान बनाने के लिए फैंस से फैंस से वोट करने के लिए कहा था। इस लिस्ट में युवराज सिंह, अक्षर पटेल, क्रिस गेल, रविचंद्रन अश्विन और आरोन फिंच का नाम था।

पंजाब ने इस सीजन में ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

टॅग्स :किंग्स XI पंजाबरविचंद्रन अश्विनआईपीएल 2018वीरेंद्र सहवाग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या