3 साल से नहीं खेला कोई भी वनडे, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी वेस्टइंडीज की कमान

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 9, 2019 19:19 IST2019-09-09T19:19:15+5:302019-09-09T19:19:15+5:30

Kieron Pollard likely to take over West Indies captaincy in ODIs and T20Is | 3 साल से नहीं खेला कोई भी वनडे, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी वेस्टइंडीज की कमान

3 साल से नहीं खेला कोई भी वनडे, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी वेस्टइंडीज की कमान

वेस्टइंडीज ने वनडे के कप्तान जेसन होल्डर और टी-20 के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को अपने पदों से हटाने का फैसला किया है। अब कीरोन पोलार्ड को दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। वेस्टइंडीज ने विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन किया था, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीडब्ल्यूआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्सटर्स ने यह फैसला ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पोलार्ड के नाम का प्रस्ताव चयन समिति ने रखा था और जब वोट की बारी आई तो छह निर्देशकों ने उनका साथ दिया जबकि बाकी छह ने वोट नहीं किया।

Open in app