लॉकडाउन के बीच कपिल देव के नए लुक ने लगा दी आग, कोई बता रहा 'थानोस', तो कोई 'कटप्पा'

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नया लुक सभी युवा क्रिकेटर्स पर भारी पड़ गया है। कोई उन्हें थानोस, तो कोई कटप्पा बता रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2020 1:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच युवा क्रिकेटर्स पर भी भारी पड़ा कपिल देव का नया लुक।अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप खिताब दिला चुके कपिल देव।

कोरोना वायरस के चलते भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन जारी है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग अपने ही घरों में कैद हैं। इस बीच कुछ खिलाड़ी अपनी पुरानी तस्वीर, तो कुछ खुद ही अपने बाल काटकर दूसरों को चैलेंज भी कर रहे हैं।

लॉकडाउन के बीच महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने बालों को ट्रिम किया, तो दूसरी ओर पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपना नया लुक फैंस के साथ साझा कर दिया है।

इस तस्वीर में कपिल देव ने सिर को पूरा गंजा कर लिया है। देखते ही देखते कपिल देव का ये नया लुक वायरल हो गया और कुछ फैंस उनकी तुलना रजनीकांत, कटप्पा तो कुछ थानोस से करने लगे।

भारत को अपनी कप्तानी में वनडे विश्व कप जिताने वाले कपिल देव पर जल्द फिल्म 83 भी आने वाली है, जिसमें रणवीर सिंह उनका किरदार निभा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर: कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 5248 रन बनाए। वहीं 225 वनडे की 198 पारियों में 39 बार नाबाद रहते 3783 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 14 अर्धशतक भी जड़े। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो कपिल देव ने अपने करियर में टेस्ट में 434, जबकि वनडे में 253 शिकार किए।

टॅग्स :कोरोना वायरसकपिल देवभारतीय क्रिकेट टीमरणवीर सिंहकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियामोदी सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या