इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का वर्ल्ड कप मेडल गायब, बोले- खोजते-खोजते पागल हो गया

विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। उस ऐतिहासिक मैच में जोफ्रा आर्चर को सुपर ओवर फेंकने की अहम जिम्मेदारी दी गई थी...

By भाषा | Updated: April 25, 2020 21:13 IST

Open in App

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद उन्हें जो पदक मिला था वह घर बदलने में कहीं गुम हो गया। आर्चर ने कहा कि वह इसकी खोज में ‘पागल’ हुए जा रहे हैं।

पच्चीस साल के आर्चर ने विश्व कप मे टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिये थे। उन्हें फाइनल में सुपर ओवर भी डालने की जिम्मेदारी दी गयी थी।

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘मेरा पदक एक तस्वीर के साथ टंगा था लेकिन घर बदलने के बाद वह तस्वीर है लेकिन पदक नहीं मिल रहा है। मैंने पूरा घर छान मारा लेकिन अभी तक यह नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पदक घर में ही है। मैं उसे ढूंढते-ढूंढते पागल हो रहा हूं लेकिन मिल नहीं रहा है।’’

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या