टी-20 सीरीज में और वनडे सीरीज में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का काफी परेशान किया। सिर्फ तीसरे वनडे मैच में इयोन मोर्गन और जो रूट भारतीय स्पिन गेंदबाजी को अच्छे खेल पाए। बल्लेबाजी के बाद अब टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और उनका यह प्रदर्शन भारत को परेशानी में डाल सकता है।
काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जो रूट ने 5 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और यॉर्कशायर ने लंकाशायर के खिलाफ 118 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। रूट के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को सिर्फ उनकी बैटिंग ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी सावधान रहने की जरूरत है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके लिए वह काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं। लंकाशायर के खिलाफ मुकाबले में रूट बल्ले से कमाल दिखाने में तो नाकामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से जरूर सबको प्रभावित किया।
यॉर्कशायर की ओर से दिए गए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाशायर की टीम जो रूट की घातक गेंदबाजी के बाद 204 रनों पर सिमट गई। रूट ने यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। रूट ने पहली पारी में 22 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन का शिकार बने।
बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से बर्मिंघम टेस्ट से हो रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 से 14 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 18 अगस्त, चौथा टेस्ट 30 अगस्त और पांचवां टेस्ट 7 सितंबर से खेलना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।