वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से घबराए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, बोले- हमें बेहतर तैयारी करनी होगी

इंग्लैंड की टीम ने 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है...

By भाषा | Published: June 27, 2020 5:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से होगी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वापसी।8 जुलाई से शुरू होगी श्रृंखला।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास ‘घातक’ गेंदबाजी आक्रमण है और आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए उनकी टीम को अच्छी तैयारी करनी होगी।

इंग्लैंड को पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। साउथम्पटन के एजेस बाउल से शुरु होने वाली विजडन ट्रॉफी श्रृंखला को अपने पास बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज की टीम अपने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा करेगी।

रूट ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें वेस्टइंडीज की मजबूती के बारे में पता है। जो चीज उन्हें खास बनाती है, वह है उनका घातक गेंदबाजी आक्रमण। यह जरूरी है कि हम अच्छी तरह तैयारी करें।’’ अपने प्रतिद्वंद्वी कप्तान जेसन होल्डर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक है।’’ होल्डर ने पिछली श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगया था और श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

 

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या