लंदन: जो रूट ने इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट कप्तान पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दिया है। रूट का ये फैसला पिछले महीने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में 0-4 से करारी शिकस्त के बाद आया है।
रूट ने शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, 'यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण फैसला रहा है, लेकिन अपने परिवार और अपने करीबी लोगों के साथ इस बारे में चर्चा करने के बाद मुझे लगा कि (कप्तानी छोड़ने के लिये) यह समय सही है।’
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में 31 वर्षीय रूट के नाम पर सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकार्ड है। उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 27 मैच जीते हैं जो माइकल वान से एक अधिक और एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रास से तीन अधिक है।
रूट ने कहा, 'मुझे अपने देश के लिए कप्तानी करने पर गर्व है और पिछले पांच साल में पलटकर गर्व के साथ देखूंगा।'
रूट ने आगे कहा, 'मैं इस अवसर पर अपने परिवार, कैरी, अल्फ्रेड और बेला को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यह सब मेरे साथ जिया है और पूरे समय प्यार और समर्थन के अविश्वसनीय स्तंभ रहे हैं। सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ जिन्होंने मेरे कार्यकाल के दौरान मेरी मदद की है। इस यात्रा में उनके साथ रहना एक बड़ा सौभाग्य रहा है।'
2018 में रूट 2001 के बाद से श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले पहले इंग्लैंड के पुरुष कप्तान बने। इस उपलब्धि को उन्होंने 2021 में श्रीलंका में 2-0 से जीत के साथ फिर दोहराया।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 117 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक जमाए है। रूट के नाम टेस्ट में 9889 रन हैं। रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 2012 में की थी।