जो रूट अपने बच्चे के जन्म के कारण हो सकते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी का किया 'कप्तानी' के लिए समर्थन

Joe Root: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट से अपने बच्चे के जन्म की वजह से खेलने की संभावना काफी कम है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 3, 2020 13:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देजो रूट बच्चे के जन्म के कारण 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहरजो रूट ने अपनी गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स को बताया कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट के अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाएं नहीं हैं। रूट की पत्नी कैरी जुलाई में इस कपल के दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से साउथम्पटन में खेला जाना है।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रूट ने बीबीसी से कहा अभी वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि वह टीम होटल छोड़कर जाने और फिर से जैव सुरक्षित वातावरण में आने में सक्षम होंगे या नहीं। उन्होंने कहा, 'इसकी चर्चा मेडिकल टीम के साथ हो रही है और हम अप टू डेट रहने की कोशिश कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह अभी भी चर्चा के लिए खुला है। यह आखिर कैसे होगा, मुझे पक्का पता नहीं है। हम सरकारी सलाह, और उन प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और जो भी सही होगा, करेंगे।'

रूट ने कहा, 'बेन स्टोक्स साबित होंगे एक बेहतरीन कप्तान'

रूट ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स एक बेहतरीन कप्तान होंगे क्योंकि वह उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं।

उन्होंने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा, 'उप-कप्तान के रूप में उनके महान गुणों में से एक है वह जो उदाहरण पेश करते हैं - जिस तरह वह ट्रेनिंग करते हैं, जैसे वह मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हैं, जिस तरह से वह बल्ले के साथ मुश्किल परिदृश्यों में खड़े होते हैं।'

उन्होंने कहा, 'वह लोगों को अपना साथ खींचकर आगे ले जाते हैं,  अपने आसपास के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ बाहर निकलवाते हैं और पूरी टीम को ऊपर उठाते हैं। लोग हमेशा उसका अनुसरण करेंगे, उन्हें देखेंगे और उनके लिए खेलना चाहेंगे चाहे वह कप्तान हैं या नहीं।'

"कप्तान बनने के लिए ये महान गुण हैं और वह निश्चित रूप से कप्तानी कर सकते हैं। मैं उन्हें उप-कप्तान के रूप में पसंद करता हूं और उन्हें कप्तान के रूप में बहुत अच्छा काम करते हुए देखना चाहता हूं।'  

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज: जुलाई में तीन टेस्ट सीरीज का प्रस्तावित कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 8 से 12 जुलाई, साउथम्पटनदूसरा टेस्ट: 16 से 20 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्डतीसरा टेस्ट: 24 से 28 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड

टॅग्स :जो रूटबेन स्टोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या