झूलन गोस्‍वामी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 250वां विकेट झटकते हुए तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने बुधवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने वनडे करियर का 250वां विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं।

By मनाली रस्तोगी | Published: March 16, 2022 11:06 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय महिला क्रिकेट टीम की  तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड।झूलन गोस्वामी 250 वनडे विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं।

माउंट मॉनगनुई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की  तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने बुधवार को अपने वनडे करियर का 250वां विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया है। झूलन ने आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले में टैमी बियूमोंट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऐसे में अब झूलन गोस्वामी इसी के साथ दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई है, जिन्‍होंने 250 वनडे विकेट लिए हैं।

बता दें कि भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ वनडे मैचों में पहले से ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में 180 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्‍माइल 168 तो इंग्‍लैंड की कैथरीन ब्रंट 164 विकेट के साथ क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। 

मालूम हो, आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा है। खास बात ये है कि ये मैच झूलन गोस्वामी के वनडे करियर का 199वां मैच है। यही नहीं, वो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं। 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

250 - झूलन गोस्वामी

180 - कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक

180 - अनीसा मोहम्मद ️

168 - शबनम इस्माइल

164 - कैथरीन ब्रंट

टॅग्स :झूलन गोस्वामीआईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या