जहीर खान ने बुमराह के एक्शन को लेकर कही ये बात, भारत के खिलाफ कगीसो रबाडा को भी दी खास सलाह

जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को भी भारत के वर्तमान दौरे में तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और टेस्ट श्रृंखला में सफल होने के लिये रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी।

By भाषा | Updated: September 23, 2019 19:55 IST

Open in App

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को ‘विशिष्ट प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि उनका अलग तरह का एक्शन उनकी कमजोरी नहीं बल्कि मजबूत पक्ष बन गया। जहीर ने सोमवार को कहा, ‘‘वह (बुमराह) विशिष्ट प्रतिभा है। वह एक्शन अलग तरह का है जिससे उसे बल्लेबाजों पर हावी होने में मदद मिली। वह सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब रहता है। वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है, अपनी गेंदबाजी में नयी चीजें जोड़ रहा है। वह थोड़े समय में ही एक गेंदबाज के रूप में तेजी से उभरा है और यह सफलता की कुंजी होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि आप चीजों को किस तरह से लेते हैं और आपका रवैया कैसा होता है। मेरा मानना है कि बुमराह ने सफलता हासिल करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है।’’ जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को भी भारत के वर्तमान दौरे में तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और टेस्ट श्रृंखला में सफल होने के लिये रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी।

टेस्ट श्रृंखला दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में हमें देखना होगा कि वह (रबाडा) परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाता है। आपको परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा और भारत में सफल होने के लिये किसी भी तेज गेंदबाज के लिये यह जरूरी है कि वह पुरानी गेंद का अच्छा इस्तेमाल करे और उसे रिवर्स स्विंग कराये। मैं इस श्रृंखला में रबाडा की गेंदबाजी देखने के लिये उत्सुक हूं। ’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाजहीर खानकगिसो रबादाजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या