गेंदबाजी एक्शन पर बोले जसप्रीत बुमराह, कई लोगों ने सोचा था मैं भारत के लिए नहीं खेल पाऊंगा

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम के लाइव सत्र के दौरान यह खुलासा किया...

By भाषा | Updated: April 27, 2020 08:18 IST

Open in App

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़ी तेजी से दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक बन गये लेकिन उनका कहना है कि कईयों ने सोचा था कि वह भारत के लिये लंबे समय तक नहीं खेल पायेंगे।

बुमराह ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम के लाइव सत्र के दौरान यह खुलासा किया। जब युवराज ने उनके अजीब गेंदबाजी एक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने मुझे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा और ऐसा कहा जा रहा था कि मैं देश के लिये खेलने वाला अंतिम खिलाड़ी होऊंगा।’’

छब्बीस साल के खिलाड़ी ने जनवरी 2016 में भारत के लिये पदार्पण किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही खेलूंगा। लेकिन मैं सुधार करता रहा और अपने एक्शन पर अडिग रहा। ’’

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या