माइकल वॉन ने बताया क्यों शाहीन आफरीदी और ट्रेंट बोल्ट से बेहतर गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 110 रन पर समेटकर उन्हें सही साबित किया। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के बाद पूरी दुनिया के दिग्गज बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

By शिवेंद्र राय | Updated: July 13, 2022 10:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले वनडे में बुमराह ने लिए छह विकेटभारत ने 10 विकेट से जीता मुकाबलादूसरा वनडे मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 110  रनों पर ही रोक दिया और फिर रोहित-धवन की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए बिना कोई विकेट खोए टीम को शानदार जीत दिला दी।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने शुरुआत में ही इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी। शानदार गेंबजाजी करते हुए बुमराह ने मैच में कुल छह विकेट झटके। बुमराह के इस कमाल के प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधे हैं और इस तेज गेंदबाज को क्रिकेट के तीनों फार्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है।

माइकल वॉन का मानना है कि बुमराह पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से कहीं बेहतर गेंदबाज हैं।  माइकल वॉन ने पहले वनडे के बाद क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "बिना किसी सवाल के, वह (जसप्रीत बुमराह) क्रिकेट के सभी फार्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। आप शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, इस तरह के गेंदबाजों को उस तरह की श्रेणी में रख सकते हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह अपनी गति, अपने कौशल से ,सीम, स्विंग, यॉर्कर और धीमी गेंदों के कारण लगातार बेहतर हो रहे हैं।"  

माइकल वॉन ने आगे कहा, "सभी बल्लेबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बहुत देखा है, लेकिन अभी भी बहुत कम हैं जो वास्तव में टी20 क्रिकेट में, 50 ओवर के क्रिकेट में और टेस्ट क्रिकेट में भी जसप्रीत बुमराह का आसानी से सामना कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वह किसी और से मीलों आगे हैं।"

बता दें कि बुमराह के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहमाइकल वॉनभारत vs इंग्लैंडट्रेंट बोल्टशाहीन अफरीदी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या