Jasprit Bumrah IND vs BAN, 2nd Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच की सीरीज?, जसप्रीत बुमराह ने कहा- काफी गेंदबाजी करनी होगी, फिट रहने के लिए चतुर बनो

Jasprit Bumrah IND vs BAN, 2nd Test Day 4 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2024 12:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देमेरा पसंदीदा प्रारूप टेस्ट है।काफी गेंदबाजी करनी होगी।मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।

Jasprit Bumrah IND vs BAN, 2nd Test Day 4 Live: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घरेलू में अपना कार्यभार धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी गेंदबाजी करनी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं। बुमराह ने चौथे दिन के खेल से पहले मेजबान प्रसारक से कहा ,‘ऑस्ट्रेलिया में फिट रहने के लिए चतुर बनना होगा। इसलिये यहां कुछ ओवर अधिक मिलना अच्छा है क्योंकि वहां काफी गेंदबाजी करनी होगी।’

कानपुर टेस्ट में गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका। बुमराह ने कहा ,‘मौसम हमारे हाथ में नहीं है लेकिन कुछ समय आराम मिलना भी अच्छा रहा। चेन्नई के हालात में तुरंत ढलना होगा।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। बुमराह ने कहा ,‘मेरा पसंदीदा प्रारूप टेस्ट है। मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या