Ind vs Aus: स्टेडियम में किया था जसप्रीत बुमराह को खास अंदाज में चीयर, अब इस छोटे से फैन को मिला गेंदबाज से मिलने का मौका, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट बुरी तरह हारने वाली भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होगी। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे।

By अमित कुमार | Updated: December 25, 2020 15:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले टेस्ट मैच में एक बच्चा भारतीय टीम को फुल जोश में सपोर्ट करता नजर आया था।जसप्रीत बुमराह के फैन इस छोटे से बच्चे को हाल ही में उनसे मिलने का मौका मिला। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीकर सीरीज में वापसी करने की होगी। दूसरे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी का टीम में नहीं होना ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकता है।

पहले मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के एक छोटे फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था।  बुमराह के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। यह छोटा सा बच्चा पूरे जोश के साथ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चीयर करता नजर आया। जसप्रीत बुमराह ने पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। 

अब इस अपने स्पेशल फैन से जसप्रीत बुमराह ने मुलाकात की।  इस छोटे बच्चे का नाम जियान है जो अलग ही अंदाज में अपने हीरो बुमराह को चीयर करते हुए दिख रहा था। हालांकि, बुमराह ने कोरोना वायरस के कारण इस बच्चे से दूर से ही मुलाकात की। अपने पसंदीदा क्रिकेटर को करीब से देखकर यह फैन भी खुशी से झूम उठा।  भारत आर्मी ने जसप्रीत बुमराह और जियान की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में चारों और भारत की खराब बल्लेबाजी की आलोचना की जा रही है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने खुद की और टीम के खिलाड़ियों के बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी इस तरह की परिस्थिति खेल के मैदान पर देखने को मिल जाती है। 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारत Vs ऑस्ट्रेलियावायरल वीडियोक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या