आईपीएल के बाद अब विदेशी टीम का कोच बना ये भारतीय, करियर में शानदार रहा रिकॉर्ड

45 साल का इस पूर्व बल्लेबाज का बैटिंग करियर शानदार रहा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं।

By भाषा | Updated: April 28, 2020 20:32 IST

Open in App

कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरुण कुमार मंगलवार को अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए। कोच के तौर पर वह इससे पहले कर्नाटक की टीम के साथ कई वर्षों तक जुड़े रहे है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच रह चुके है।

अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और कोच जे अरूण कुमार को पुरुषों टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।’’

अरुण कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,200 से अधिक जबकि लिस्ट ए मैचों में 3,000 से अधिक रन बनाये। उन्होंने 2013-14 और 2014-15 के सत्र में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप में कर्नाटक का शानदार नेतृत्व किया था।

45 साल के अरुण ने कोच बनने के बाद खुशी जहिर करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को टेस्ट खेलने वाला देश बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लंबे, मध्य और अल्पकालिक लक्ष्य बनाये है। मेरी हालांकि असली लक्ष्य यह होगा कि अमेरिका आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शामिल हो। यह एक दूर का लक्ष्य है, फिलहाल मेरे ध्यान विश्व कप लीग पर होगा।’’

टॅग्स :आईसीसीअमेरिकाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या