डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना रोमांचक है क्योंकि इससे टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ता है: विलियमसन

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो फरवरी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का शुरूआती फाइनल खेलने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इससे खेल के पारंपरिक प्रारूप का महत्व बढ़ता है।

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के फैसले के बाद मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 70 प्रतिशत अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की कर ली।

विलियमसन ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ यू-ट्यूब चैनल से कहा, ‘‘ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल को खेलना रोमांचक होगा। टेस्ट चैम्पियनशिप से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढा है और यह शानदार पहल है।’’

इस बात की संभावना अधिक है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत या इंग्लैंड से हो। इस दौड़ में हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी है लेकिन उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना कम है।

इसका फाइनल 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या