IPL के पहले ही मैच में ठोके 158 रन, डेढ़ घंटे में बदल गई थी ब्रैंडन मैकुलम की जिंदगी

आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को आइपीएल का आगाज हुआ था। उसी मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने तूफानी शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी थीं।

By भाषा | Updated: April 18, 2020 21:07 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में 158 की पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।

आईपीएल का पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक ठोका था।

मैकुलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, ‘‘उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। मैकुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गंगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दादा ने कहा था, ‘ अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी।’ मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020ब्रैंडन मैकलमकोलकाता नाइट राइडर्ससौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या