इरफान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर व्यक्त किया शोक, कहा, 'उनकी आत्महत्या की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं'

Sushant Singh Rajput Tribute: बॉलीवुड के चर्चित ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर पर दुख जताते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2020 3:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देबॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में की आत्महत्याइरफान पठान ने सुशांत की मौत की खबर पर जताया दुख, कहा, 'स्तब्ध हूं'

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली, मुंबई पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि की है। अभी बॉलीवुड इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत के सदमों से उबरा भी नहीं था कि सुशांत की मौत की खबर से उसे एक और सदमा लगा। 

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी; में लीड रोल निभाने वाले 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आम फैंस से लेकर  फिल्म और खेल जगत तक सदमे मे हैं।

इरफान पठान ने किया सुशांत सिंह से हुई आखिरी मुलाकात को याद

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सुशांत की मौत की खबर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं #SushantSinghRajput की आत्महत्या के बारे में सुनकर स्तब्ध और बेहद दुखी हूं, मेरा दिल उनके परिवार के लिए दुखी है।'

पठान ने कहा, 'मैंने उनके साथ आखिरी बार ताज होटल जिम में बातचीत की थी, मैंने केदारनाथ में उनके काम के लिए उनकी तारीफ की और उनका जवाब था 'भाई प्लीज छिछोरे देखना, ’आपको पसंद आएगी!'

21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 2013 में आई फिल्म काई पो चे से किया था। इसके बाद वह शुद्ध देशी रोमांस (2013), पीके (2014), डिडेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (2015) जैसी फिल्मों में नजर आए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) में निभाए उनके धोनी के किरदार के लिए उनकी जमकर सराहना हुई थी। 2018 में वह फिल्म केदारनाथ में नजर आए थे, जबकि उनकी आखिरी फिल्म थी 2019 में आई फिल्म छिछोरे।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतइरफान पठान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या