मुंबई में शनिवार यानि 20 जनवरी को आयोजित समारोह में फिल्म अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए फिल्मफेयर 2018 का सर्वश्रेष्ष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसके बाद फेमिना इंडिया मैगजीन ने इरफान खान को बधाई दी, लेकिन उनसे बड़ी गलती हो गई।
फेमिना इंडिया मैगजीन ने यह बधाई फिल्म अभिनेता इरफान खान की जगह भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को दे दी। फेमिना इंडिया ने अपने ट्विटर से बधाई देते हुए अपने ट्वीट में इरफान पठान को टैग कर दिया।
फेमिना इंडिया मैगजीन के इस ट्वीट के बाद में टीम इंडिया से बाहर चल रहे इरफान पठान मस्ती के मूड में आ गए और ट्वीट का ऐसा जवाब दिया जो यूजर्स को काफी पसंद आया और पठान के जवाब पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।
पठान ने फेमिना इंडिया मैगजीन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 'धन्यवाद और माफी चाहूंगा कि मैं यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता, लेकिन आप मेरे घर अवॉर्ड भेज सकते हैं।'
फेमिना इंडिया के ट्वीट पर पठान के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए। एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा 'आप से बोला था, देखिए बहुत जल्द अवॉर्ड भी मिल गया।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'हाहाहाहा आप इस ट्वीट के लिए अवॉर्ड जरूर जीतेंगे।' एक यूजर ने अपने ट्वीट में इरफान खान को टैग करते हुए लिखा, सर इरफान खान आपका अवॉर्ड कहीं और जा रहा है।'