बल्लेबाज ने मारा शॉट तो गेंद लेकर भागने लगा कुत्ता, दौड़ते रहे फील्डर, मजेदार वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता ब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नॉर्थ ऑफ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए टी20 मैच के दौरान मैदान पर आ गया और गेंद लेकर भागने लगा।

By विनीत कुमार | Updated: September 12, 2021 10:33 IST2021-09-12T10:28:14+5:302021-09-12T10:33:17+5:30

Ireland women cricket when dog started running with ball on cricket ground video viral | बल्लेबाज ने मारा शॉट तो गेंद लेकर भागने लगा कुत्ता, दौड़ते रहे फील्डर, मजेदार वीडियो वायरल

क्रिकेट के मैदान में घुसा जब कुत्ता (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नॉर्थ ऑफ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान मजेदार घटनासिविल सर्विस क्लब की बल्लेबाजी के दौरान क्रिकेट मैदान में पहुंचा कुत्ता, गेंद लेकर भागने लगा।

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई मजेदार घटनाएं देखने को मिल जाती है। ऐसा ही कुछ शनिवार को ऑल आयरलैंड महिला टी-20 कप के सेमीफाइनल मैच में हुआ। 

दरअसल मैच के बीच एक कुत्ता मैदान पर आ गया। यही नहीं वह बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद गेंद को मुंह में पकड़कर इधर-उधर भागने लगा। इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

सोशल मीडिया पर इस कुत्ते का वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह टी20 मैच ब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नॉर्थ ऑफ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था। 

मैच के बीच कुत्ते की मैदान में एंट्री

मैच में ब्रैडी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे। इसी दौरान बारिश हो गई। इसके बाद सिविल सर्विस क्लब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 12 ओवरों में 74 रनों का लक्ष्य मिला था।

लक्ष्या का पीछा करते हुए सिविल सर्विस क्लब के 8.3 ओवर में 6 विकेट पर 47 रन थे। उसे जीत के लिए 21 गेंदों पर 27 रन चाहिए थे, तभी कुत्ता मैदान पर आ गया।

ये सबकुछ उस समय हुआ जब एबी लैकी ने थर्डमैन की शॉट खेला। यहां खड़े फील्डर ने बॉल पकड़ा और विकेटकीपर को थ्रो दिया। विकेटकीपर ने रन के लिए दौड़ रहे बल्लेबाजों को आउट करने के इरादे से गेंद को स्टंप की ओर फेंका लेकिन गेंद विकेट पर नहीं लगी। इसी दौरान कुत्ता वहां पहुंचा और गेंद को पकड़ कर दौड़ने लगा।

बाद में कुत्ते को पकड़ा गया और मैदान के बाहर ले जाया गया। सिविल सर्विस क्लब ने जब इस लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो उसकी शुरुआत बेहद खराब थी और उसने छह विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इस मैच में ब्रैडी क्लब विजयी रहा और उसने फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।

Open in app