नई दिल्ली, 12 मई: आयरलैंड के पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच की शुरुआत शनिवार को नाटकीय ढंग से हुई। पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में अपने डेब्यू टेस्ट का पहला दिन शुक्रवार बारिश में धुल जाने के बाद आयरलैंड ने शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन इस टेस्ट मैच की अजीबोगरीब अंदाज में शुरुआत हुई।
दरअसल, मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के ओपनर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक चोटिल हो गए। ये संयोग से इमाम उल हक का भी डेब्यू टेस्ट मैच है।
मैच की पहली ही गेंद पर चोटिल हो गए इमाम उल हक
मैच की पहली गेंद पर आयरलैंड के गेंदबाज टिम मुरटाघ के खिलाफ अजहर अली ने शॉट लगाया और तेजी से एक रन लेने के लिए भागे। लेकिन इस बीच स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ रहे इमाम उल हल विकेटकीपर नील ओ ब्रायन और टाईरोने केन से टकरा गए। ये टक्कर इतनी जोरदार थी 22 वर्षीय इमाम जमीन पर गिर पड़े और मैदान में ही काफी लंबा उपचार लेना पड़ा।
हालांकि, उपचार के बाद इमाम दोबारा खेलने के लिए फिट हो गए और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली और इस मैच की दूसरी गेंद का सामना किया जिसे टिम मुरटाघ ने फेंका था। इमाम पाकिस्तान चयन समिति के प्रमुख और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं और इसीलिए टीम में उनके चयन पर भाई-भतीजावाद के आरोप भी लगे थे।
लेकिन इमाम ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में शतक ठोक दिया। इतना ही नहीं इमाम ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले उन्होंने केंट और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ पाकिस्तान के दो वॉर्म-अप मैचों में भी अर्धशतक ठोके।
शुक्रवार को इस टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था और इसकी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था। आखिरकार शनिवार को टॉस हुआ और आयरलैंड आधिकारिक तौर पर टेस्ट खेलने वाला 11वां देश बन गया। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।