IPL: किसने जड़ी सबसे तेज सेंचुरी, कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए आईपीएल इतिहास के टॉप-10 रिकॉर्ड्स
अपने शुरुआत से ही आईपीएल फैंस के बीच जबर्दस्त लोकप्रिय रहा है। 2008 में शुरू हुई ये टी20 लीग अब अपने 12वें सीजन में पहुंच चुकी है और दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और चर्चित क्रिकेट लीग में से एक बन गई है। आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है।
अब तक हुए आईपीएल के पिछले 11 सीजन के दौरान फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले, जिनमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों और टीमों ने अपने धाकड़ प्रदर्शन से कई यादगार रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब जबकि आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है तो आइए एक नजर डालते हैं, पिछले 11 सीजन के दौरान बने सबसे बड़े टॉप-10 रिकॉर्ड्स पर।
आईपीएल इतिहास के टॉप-10 रिकॉर्ड्स
1.सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज:
आईपीएल इतिहास में सबसे कामयाब बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड विराट कोहली, सुरेश रैना और क्रिस गेल नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है। रैना ने अब तक 176 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 4985 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा का नंबर है।
आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने अब तक 110 आईपीएल मैचों में 154 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में मलिंगा के बाद अमित मिश्रा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह का नाम है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक सर्वाधिक 3-3 बार खिताब जीते हैं। मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते हैं जबकि चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया है।
मुंबई और चेन्नई ने अब तक सर्वाधिक तीन-तीन आईपीएल जीते हैं
4.टीम का उच्चतम और न्यूनतम स्कोर:
आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के सबसे बड़े स्कोर और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। आरसीबी ने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 के स्कोर के साथ बनाया था। वहीं आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही नाम है, वह 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 के स्कोर पर सिमट गई थी।
IPL इतिहास में टीम का उच्चतम स्कोर
263/5-आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स (2013)
IPL इतिहास में टीम का न्यूनतम स्कोर
49-आरसीबी vs केकेआर (2017)
IPL में उच्चतम और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है
5.सबसे ज्यादा छक्के और चौके का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अब तक 112 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 292 छक्के जड़े हैं।
वहीं आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 491 चौके जड़े।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके गौतम गंभीर ने जड़े हैं
6.सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जो उन्होंने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ते हुए बनाया था। गेल ने उस मैच में 175 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली थी।
IPL इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
30 गेंदें-क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स (2013)37 गेंदें-यूसुफ पठान vs मुंबई इंडियंस (2010)38 गेंदें-डेविड मिलर vs आरसीबी (2013)42 गेंदें-एडम गिलक्रिस्ट vs मुंबई इंडियंस (2008)43 गेंदें-एबी डिविलियर्स vs गुजरात लायंस (2016)
गेल ने महज 30 गेंदों में जड़ा है आईपीएल का सबसे तेज शतक
7.सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली के खिलाफ महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
14 गेंदें-केएल राहुल vs दिल्ली (2018)15 गेंदें-यूसुफ पठान vs हैदराबाद (2014)15 गेंदें-सुनील नारायण vs आरसीबी (2017)16 गेंदें-सुरेश राना vs पंजाब (2014)17 गेंदें-क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स (2013)
केएल राहुल ने महज 14 गेंदों में जड़ा है अर्धशतक
8.एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड सोहेल तनवीर के नाम है, जिन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
IPL इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड
14/6-सोहेल तनवीर (राजस्थान) vs चेन्नई (2008)19/6-एडम जंपा (पुणे सुपरजाएंट्स) vs हैदराबाद (2016)5/5-अनिल कुंबले (आरसीबी) vs राजस्थान (2009)12/5-इशांत शर्मा (दिल्ली) vs कोच्चि टस्कर्स (2011)13/5-लसिथ मलिंगा (मुंबई) vs दिल्ली (2011)
9.एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जो उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में एक पारी में 17 छक्के जड़ते हुए बनाया था।
IPL इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
17 छक्के-क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स (2013)13 छक्के-ब्रैंडन मैकलम vs आरसीबी (2008)13 छक्के-क्रिस गेल vs दिल्ली (2012)12 छक्के-एबी डिविलियर्स vs गुजरात लायंस (2016)12 छक्के-क्रिस गेल vs पंजाब (2015)
गेल ने एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक 17 छक्के जड़े हैं
10.सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी।
IPL इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर
175*-क्रिस गेल (आरसीबी) vs पुणे वॉरियर्स (2013)158*-ब्रैंडन मैकलम (केकेआर) vs आरसीबी (2018)133*-एबी डिविलियर्स (आरसीबी) vs मुंबई (2015)129*-एबी डिविलियर्स (आरसीबी) vs गुजरात (2016)128*-क्रिस गेल (आरसीबी) vs दिल्ली (2016)