अंत के ओवरों में आंद्रे रसेल (13 गेंदों में 48 रन) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की पांच मैचों में यह पांचवीं हार है, जबकि कोलकाता की चार मैचों में तीसरी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली (84) और एबी डिविलियर्स (63) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 206 रनों के लक्ष्य को कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने 13 गेंदों में एक चौके और 7 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली दो बदलाव के साथ उतरे थे, लेकिन इसके बावजूद उनको हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने शिमरोन हेटमायेर की जगह पर टिम साउदी और उमेश यादव की जगह पर पवन नेगी को टीम में शामिल किया था। वहीं कोलकाता की टीम ने एक बदलाव किया था और टीम में निखिल नाइक की जगह पर सुनील नरेन की वापसी हुई। सुनील नरेन पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइटराइडर्स :दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्गुसन और प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी।