कोरोना संक्रमण के चलते भारत में लॉकडाउन, जोस बटलर बोले- IPL नहीं हुआ, तो काफी शर्म की बात

आईपीएल के कुछ सत्र में सफलता हासिल करने के बाद बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल नहीं होने पर राजस्व पर बड़ा असर पड़ेगा।

By भाषा | Updated: April 7, 2020 15:14 IST

Open in App

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल काफी बड़ा टूर्नामेंट है और कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं होना ‘किसी नाकामी’ की तरह है। बटलर को उम्मीद है कि ग्लैमर और चकाचौंध से भरा यह टूर्नामेंट इस साल बाद में आयोजित किया जाएगा।

इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने से भारत में 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है जबकि दुनिया भर में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बटलर ने ईएसपीनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आईपीएल कब खेला जाएगा या स्थगित होगा। फिलहाल, सब कुछ काफी अनिश्चित है क्योंकि कोई नहीं जानता कि यह (कोविड-19 का प्रकोप) कब तक चलेगा। इसलिए अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा या नहीं।’’

आईपीएल के कुछ सत्र में सफलता हासिल करने के बाद बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल नहीं होने पर राजस्व पर बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट को देखें तो यह काफी बड़ा आयोजन है। आईपीएल में बहुत अधिक धनराशि लगी होती है। यह क्रिकेट एक बहुत महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है और अगर टूर्नामेंट को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यह बड़ी नाकामी होगी। इसे स्थगित कर बाद में आयोजित करने पर विचार करना चाहिए।’’

आईपीएल को हालांकि अगर बाद में आयोजित किया जाता है तो द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, कुछ खिलाड़ी अनुपलब्ध हो सकते हैं। उन्हें परिस्थिति के अनुसार काम करना होगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या