IPL नीलामी में बिके ये 60 खिलाड़ी, देखें खिलाड़ियों और उनकी कीमत की पूरी लिस्ट

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए नीलामी का आयोजन मंगलवार को जयपुर में किया गया, जिसमें 20 विदेशी समेत कुल 60 खिलाड़ियों पर बोली लगी।

By सुमित राय | Published: December 19, 2018 1:28 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए नीलामी का आयोजन मंगलवार को जयपुर में किया गया, जिसमें 20 विदेशी समेत कुल 60 खिलाड़ियों पर बोली लगी। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ी रकम में बिके, जबकि खराब दौर से जूझ रहे युवराज सिंह को दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस पर खरीदा।

नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीबेस प्राइससेलिंग प्राइसटीम
जयदेव उनादकट1.5 करोड़ रुपये8.4 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
वरुण चक्रवर्ती20 लाख रुपये8.4 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
सैम कर्रनदो करोड़ रुपये7.2 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
कॉलिन इंग्रामदो करोड़ रुपये6.40 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
कार्लोस ब्रैथवेट75 लाख रुपये5 करोड़ रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
अक्षर पटेलएक करोड़ रुपये5 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
मोहित शर्मा50 लाख रुपये5 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
शिवम दुबे20 लाख रुपये5 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मोहम्मद शमीएक करोड़ रुपये4.8 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
सिमरन सिंह20 लाख रुपये4.8 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
शिमरोन हेटमायेर50 लाख रुपये4.2 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
निकोलस पूरन75 लाख रुपये4.2 करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
अक्षदीप नाथ20 लाख रुपये3.6 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बरिंदर सरां50 लाख रुपये3.4 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस
वरुण आरोन50 लाख रुपये2.4 करोड़ रुपयेराजस्थान रॉयल्स
जॉनी बेयरस्टो1.5 करोड़ रुपये2.2 करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद
हनुमा विहारी50 लाख रुपये2 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
लसिथ मलिंगादो करोड़ रुपये2 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस
शेरफेन रदरफोर्ड40 लाख रुपये2 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
लॉकी फर्ग्यूसनएक करोड़ रुपये1.6 करोड़ रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
प्रयास राय बर्मन20 लाख रुपये1.5 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिद्धिमान साहाएक करोड़ रुपये1.2 करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद
ईशांत शर्मा75 लाख रुपये1.1 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
ओशैन थॉमस50 लाख रुपये1.1 करोड़ रुपयेराजस्थान रॉयल्स
मोइसेस हेनरिकएक करोड़ रुपयेएक करोड़ रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
मार्टिन गुप्टिलएक करोड़ रुपयेएक करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद
युवराज सिंहएक करोड़ रुपयेएक करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस
जो डेनलीएक करोड़ रुपयेएक करोड़ रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
अनमोलप्रीत सिंह20 लाख रुपये80 लाख रुपयेमुंबई इंडियंस
हार्डस विल्जोएन75 लाख रुपये75 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
हैरी गुर्नी75 लाख रुपये75 लाख रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
हिम्मत सिंह20 लाख रुपये65 लाख रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
गुरकीरत सिंह मान50 लाख रुपये50 लाख रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हेनरिक क्लासेन50 लाख रुपये50 लाख रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
लियाम लिविंगस्टोन50 लाख रुपये50 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स
कीमो पॉल50 लाख रुपये50 लाख रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
एशटन टर्नर50 लाख रुपये50 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स
दर्शन नलकांडे20 लाख रुपये30 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
शशांक सिंह20 लाख रुपये30 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स
सरफराज खान20 लाख रुपये25 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
देवदत्त पदिक्कल20 लाख रुपये20 लाख रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अंकुश बैन्स20 लाख रुपये20 लाख रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
नाथू सिंह20 लाख रुपये20 लाख रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
एंड्रिक नॉर्टजे20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
निखिल नायक20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
अर्शदीप सिंह20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
पंकज जायसवाल20 लाख रुपये20 लाख रुपयेमुंबई इंडियंस
मिलिंद कुमार20 लाख रुपये20 लाख रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रसिक दार20 लाख रुपये20 लाख रुपयेमुंबई इंडियंस
पृथ्वीराज यरा20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
अग्निवेश अयाची20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
हरप्रीत बरार20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
जलज सक्सेना20 लाख रुपये20 लाख रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
एम अश्विन20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकिंग्स इलेवन पंजाब
रुतुराज गायकवाड़20 लाख रुपये20 लाख रुपयेचेन्नई सुपर किंग्स
शुभम रंजने20 लाख रुपये20 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स
बी अयप्पा20 लाख रुपये20 लाख रुपयेदिल्ली कैपिटल्स
श्रीकांत मुंडे20 लाख रुपये20 लाख रुपयेकोलकाता नाइटराइडर्स
मनन वोहरा20 लाख रुपये20 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स
रियान पराग20 लाख रुपये20 लाख रुपयेराजस्थान रॉयल्स

इन दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार

नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला और इनमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन प्रमुख रहे, जबकि आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले ब्रैंडन मैकुलम में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को फिर से निराशा हाथ लगी। उन्हें इस साल भी किसी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा। मनोज तिवारी, शान मार्श, एंजेलो मैथ्यूज, उस्मान ख्वाजा, मोर्ने मोर्कल आदि को भी कोई खरीदार नहीं मिला। (भाषा से इनपुट)

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)जयदेव उनादकटवरुण चक्रवर्तीसैम कर्रनयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या