IPL: शिखर धवन पर दिल्ली डेयरडेविल्स की नजर, किंग्स इलेवन पंजाब से नहीं बनी बात!

धवन को आईपीएल-2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने साल की शुरुआत में राइट टू मैच (आरटीएम) के तहत 5.2 करोड़ में खरीदा था।

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2018 3:50 PM

Open in App

नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से नाराजगी के बीच ऐसी खबरें हैं कि शिखर धवन अगले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल सकते हैं। कुछ दिन पहले धवन के किंग्स इलेवन पंजाब से भी जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब ऐसी खबरें हैं कि किंग्स इलेवन से जुड़ने को लेकर बात नहीं बन सकी। 

इससे पहले सनराइजर्स धवन के मुंबई इंडियंस से जुड़ने की भी बातें चल रही थीं लेकिन फिर किंग्स इलेवन ने दिलचस्पी दिखाई थी। अखबार 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार किंग्स इलेवन धवन से करार के काफी करीब भी पहुंच गया था और फ्रेंचाइजी ने इस बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया था। हालांकि, फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की धवन मे दिलचस्पी और ऊंची बोली के कारण यह करार पूरा नहीं हो सका।

धवन को आईपीएल-2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने साल की शुरुआत में राइट टू मैच (आरटीएम) के तहत 5.2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि धवन इससे खुश नहीं थे।

हालांकि, इन सबके बीच अब भी इस बात की संभावना है कि धवन सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहें। अखबार के अनुसार सनराइजर्स के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने अभी शिखर को छोड़ने का फैसला नहीं किया है। हम उन्हें रख भी सकते हैं, इस बारे में हम फैसला आगे करेंगे।'  

बता दें कि धवन आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए धवन ने 16 मैचों में 38.23 के औसत से 497 रन बनाए। धवन ने आईपीएल इतिहास में अब तक 143 मैचों में 33.26 की औसत से 4058 रन बनाये हैं।

टॅग्स :शिखर धवनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेल्ही डेयरडेविल्समुंबई इंडियंसकिंग्स XI पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या