IPL Auction 2021: श्रीसंत का महज 75 लाख था बेस प्राइज, इस वजह से नहीं बना सके फाइनल लिस्ट में जगह?

केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आईपीएल ऑक्शन के लिए अंतिम सूची में जगह पाने में असफल रहे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 12, 2021 10:59 AM

Open in App
ठळक मुद्देBCCI ने जारी की आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट।1114 में से सिर्फ 292 खिलाड़ियों को मिली नीलामी में जगहश्रीसंत आईपीएल नीलामी की अंतिम सूची से बाहर।

आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। 

श्रीसंत ने की बैन के बाद वापसी

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 18 फरवरी को होने जा रही आईपीएल नीलामी में अपनी जगह नहीं बना सके। 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर बैन लगा, लेकिन सजा को सात साल कर दिया गया था। इसके बाद श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी की।

श्रीसंत का बेस प्राइज था महज 75 लाख

श्रीसंत ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन में खुद को 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में शामिल किया था, लेकिन यह गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी छाप नहीं छोड़ सका।

श्रीसंत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं छोड़ सके अपनी छाप

श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हुए 5 मुकाबलों में महज 4 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी। साथ ही उनकी फील्डिंग भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी। 

किस टीम के पर्स में कितनी रकम?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के बाद 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं। 

हरभजन सिंह-केदार जाधव का 2 करोड़  बेस प्राइज

सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एस श्रीसंतआईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या