KKR vs SRH Score, IPL 2024 Final: 2012, 2014 और 2024, गंभीर क्लब में अय्यर, तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा, 57 गेंद पहले मारी बाजी, गर्मी में रिकॉर्ड की बारिश

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Final: केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया और कोच गौतम गंभीर क्लब में शामिल हो गए। गंभीर ने टीम को 2012 और 2014 में विजेता बनाया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 26, 2024 11:17 PM2024-05-26T23:17:01+5:302024-05-26T23:19:43+5:30

KKR vs SRH Live Score Final  KKR IPL 2024 champions 2012, 2014, 2024 third IPL title Kolkata franchise csk-mi 5-5 time KKR winning 57 balls spare | KKR vs SRH Score, IPL 2024 Final: 2012, 2014 और 2024, गंभीर क्लब में अय्यर, तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा, 57 गेंद पहले मारी बाजी, गर्मी में रिकॉर्ड की बारिश

file photo

googleNewsNext
HighlightsKKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Final:  काव्या मारन की आंखों से आंसू छलक पड़े। KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Final: सुनील नरेन ने गौतम गंभीर को उठाया। KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Final: केकेआर आईपीएल 2024 चैंपियन!

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Final: चेन्नई में आतिशबाजी। ऐसा एकतरफा आईपीएल फाइनल पहले कभी नहीं हुआ था! सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बुरा सपना। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया और कोच गौतम गंभीर क्लब में शामिल हो गए। गंभीर ने टीम को 2012 और 2014 में विजेता बनाया था। काव्या मारन की आंखों से आंसू छलक पड़े। सुनील नरेन ने गौतम गंभीर को उठाया। केकेआर आईपीएल 2024 चैंपियन! 2012, 2014, 2024 में खिताब अपने नाम किया। कोलकाता फ्रेंचाइजी का तीसरा आईपीएल खिताब है।

केकेआर ने 57 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। आईपीएल प्लेऑफ़/नॉकआउट में अब तक का सबसे बड़ा है। केकेआर के लिए दूसरा सबसे बड़ा है। SRH के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। पूरे आईपीएल में 100+ का लक्ष्य हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा है।

आईपीएल सीज़न में किसी टीम की सबसे कम हारः

2008 में 3 राजस्थान रॉयल्स

2024 में 3 कोलकाता नाइट राइडर्स*

2022 में 4 गुजरात टाइटन्स।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी।

अब गुरु गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलायी। केकेआर इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने इस खिताब को दिलाने में अहम भूमिका निभायी जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं।

इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (तीन विकेट पर 287 रन) बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी रहा। इस सत्र में शुरू से दबदबा बनाने वाले केकेआर के लिए यह लक्ष्य बनाना महज औपचारिकता थी।

 उसने वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39 रन) की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाये जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के जड़े। गुरबाज ने स्टंप के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके।

वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामेंट के बीच में काबुल भी गये थे। कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल था, उन्होंने तीन गेंद में नाबाद 06 रन बनाये। केकेआर की जीत के नायक रहे उसके गेंदबाज जिसमें मिचेल स्टार्क नीलामी में मिली रिकॉर्ड राशि को सही साबित करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये।

आंद्रे रसेल ने मध्य के ओवरों में शिकंजा कसा और 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये। केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही, उसने पहले दो ओवरों में अपने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (02) और ट्रेविस हेड (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर दो ओवर में दो विकेट पर छह रन था। लीग चरण की निराशा के सही समय पर वापसी करने वाले स्टार्क ने आसमान पर छाये बादलों की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया।

स्टार्क ने पहले ही ओवर में शानदार गुड लेंथ गेंद पर अभिषेक के ऑफ स्टंप उखाड़ दिये जबकि अगले ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर हेड के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों में समां गयी। हेड पिछले चार मैचों में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं। राहुल त्रिपाठी (09) भी स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह को कैच देकर पवेलियन लौट गये।

पावरप्ले खत्म होने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। स्टार्क ने 24.45 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और उनके पहले स्पैल (3-0-14-2) से उनकी इस कीमत की भरपायी भी हो गयी। हर्षित राणा ने नितीश रेड्डी (13) और रसेल ने एडेन मार्कराम (20) के विकेट झटके।

हेनरिक क्लासेन (17 गेंद, 16 रन) को राणा ने आउट किया जिनसे सनराइजर्स हैदराबाद को थोड़े आक्रामक खेलने की उम्मीद थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की 2016 के बाद दूसरा खिताब जीतने की उम्मीद टूट गयी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 62 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद कोई उम्मीद नहीं बची थी और कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

Open in app