IPL Auction: आईपीएल इतिहास में इन खिलाड़ियों पर लगी सबसे बड़ी बोली

इस बार की नीलामी में 36 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी। इनमें 23 विदेशी और 13 भारतीय खिलाड़ी है।

By विनीत कुमार | Updated: January 27, 2018 10:08 IST

Open in App

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इस पर सभी की निगाहें हैं। आईपीएल-2018 की नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसमें 361 भारतीय खिलाड़ी हैं। 4 जनवरी को 18 खिलाड़ी रिटेन हो चुके हैं और एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में नीलामी में 578 खिलाड़ियों में से अधिकतम 182 खिलाड़ी बिक सकते हैं।

इस बार की नीलामी में 36 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी। इनमें 23 विदेशी और 13 भारतीय खिलाड़ी है। इस बार की नीलामी की खासबात ये भी है कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है।

बहरहाल, आईए नजर डालते हैं 2008 से 2016 तक किस-किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगी थी।

2008- महेंद्र सिंह धोनी (6 करोड़ रुपये)2009- एंड्रियू फ्लिंटॉफ/केविन पीटरसन (7.50 करोड़ रुपये)2010- कीरेन पोलार्ड/शेन बॉन्ड (4 करोड़+) 2011 - गौतम गंभीर (11.04 करोड़ रुपये)2012- रविंद्र जडेजा (9.72 करोड़+)2013- ग्लेन मैक्सवेल (5.30 करोड़ रुपये)2014- युवराज सिंह (14.00 करोड़ रुपये)2015- युवराज (16.00 करोड़ रुपये)2016- शेन वॉटसन (9.50 करोड़ रुपये)2017- बेन स्टोक्स (14.50 करोड़ रुपये)

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनएमएस धोनीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या