IPL Auction 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कब और कहां से देख सकते हैं नीलामी का सीधा प्रसारण

आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी, 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 19:47 IST

Open in App

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। इस बार की नीलामी में 578 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 361 भारतीय खिलाड़ी हैं। इस बार की नीलामी में 36 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये रखी है, जिसमें से 23 विदेशी और 13 भारतीय खिलाड़ी हैं। दो साल के बैन के बाद इस साल के आईपीएल से चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो रही है, इस साल के आईपीएल में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। आइए जानें नीलामी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

कब होगी आईपीएल 2018 की नीलामी

आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। आईपीएल नीलामी की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी।

कहां से देख सकते हैं नीलामी का सीधा प्रसारण

आईपीएल नीलामी का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर 27-28 जनवरी को सुबह 9 बजे से देख सकते हैं। साथ ही इस नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

(पढ़ें: IPL 2018: जानिए किस टीम के पास है नीलामी के लिए कितना पैसा, कितने RTM कार्ड)

एक टीम में कितने खिलाड़ी

एक आईपीएल टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।

नीलामी में कितने खिलाड़ी बिकेंगे

4 जनवरी को हुई नीलामी में 18 खिलाड़ी रिटेन हो चुके हैं और एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में नीलामी में 578 खिलाड़ियों में से अधिकतम 182 खिलाड़ी बिक सकते हैं।

खिलाड़ियों को आठ स्लैब में बांटा गया है

578 खिलाड़ियों को आठ अलग स्लैब में बांटा गया है। इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए स्लैब क्रमशः 2 करोड़ रुपये, 1.5 करोड़ रुपये, 1 करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये और 50 लाख रुपये है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइस क्रमशः 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये है।

(पढ़ें: IPL नीलामी 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, युवराज, गेल-गंभीर समेत ये खिलाड़ी हैं शामिल)

16 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट

16 मार्की खिलाड़ियों को दो कैटिगरी M1 और M2 में बांटा गया है।

मार्की खिलाड़ियों की M1 कैटिगरी

रविचंद्रन अश्विनः भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेशिखर धवनः भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेफाफ डु प्लेसिस: दक्षिण अफ्रीका, बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपयेक्रिस गेलः वेस्टइंडीद, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेकीरन पोलार्ड: वेस्टइंडीज, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेअजिंक्य रहाणे: भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेमिशेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेबेन स्टोक्सः इंग्लैंड, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये

मार्की खिलाड़ियों की M2 कैटिगरी

ड्वेन ब्रावो: वेस्टइंडीज, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेगौतम गंभीर: भारत, बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपयेशाकिब अल हसन: बांग्लादेश, बेस प्राइस: 1 करोड़ रुपये ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेजो रूट: इंग्लैंड, बेस प्राइस: 1.5 करोड़ रुपयेहरभजन सिंह: भारत, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपयेयुवराज सिंह: भारत, बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये केन विलियम्सन: न्यूजीलैंड, बेस प्राइस: 1.50 करोड़ रुपये

(पढ़ें: IPL नीलामी 2018: अश्विन, युवराज, गेल, स्टोक्स समेत ये हैं टॉप-16 मार्की खिलाड़ी)

किस टीम के पास है नीलामी के लिए कितना बजट

चेन्नई सुपरकिग्स: नीलामी के लिए बजटः  47 करोड़ रुपयेरिटेन हुए खिलाड़ी: एमएस धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा

दिल्ली डेयरडेविल्स: नीलामी के लिए बजटः 47 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस कोलकाता नाइटराइडर्स: नीलामी के लिए बजटः  59 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ीः आंद्रे रसेल, सुनील नारायण

किंग्स इलेवन पंजाब: नीलामी के लिए बजटः 67.5 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ी: अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस: नीलामी के लिए बजटः 47 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ी: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह  राजस्थान रॉयल्स: नीलामी के लिए बजटः 67.5 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ीः स्टीव स्मिथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: नीलामी के लिए बजटः  49 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ीः विराट कोहली, सरफराज खान, एबी डिविलियर्स

सनराइजर्स हैदराबाद: नीलामी के लिए बजटः  59 करोड़ रुपये रिटेन हुए खिलाड़ी: डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआई पी एलबीसीसीआईएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या