Riyan Parag, IPL 2025 Fine: RR के कैप्टन रियान पराग को लाखों का नुकसान, धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना

Riyan Parag, IPL 2025 Fine:  राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग पर रविवार रात गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ़ IPL 2025 के मैच के दौरान उनकी टीम की धीमी ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 13:10 IST

Open in App

Riyan Parag, IPL 2025 Fine:  राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रॉयल्स ने नौ विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया।

पराग की अगुआई में टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सत्र की पहली जीत दर्ज की। आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’

टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली रॉयल्स की टीम अब पांच अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

टॅग्स :रियान परागआईपीएल 2025क्रिकेटबीसीसीआईराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या