IPL 2025 Points Table updated after RCB vs DC: आईपीएल के मैच में बदलाव जारी है। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स ने बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष स्थान पर है। कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की।
IPL 2025 Points Table updated after RCB vs DC: आईपीएल 2025 अंक तालिका टीम-
1. गुजरात टाइटन्सः 08
2. दिल्ली कैपिटल्सः 08
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 06
4. पंजाब किंग्सः 06
5. लखनऊ सुपर जायंट्सः 06
6. कोलकाता नाइट राइडर्सः 04
7. राजस्थान रॉयल्सः 04
8. मुंबई इंडियंसः 02
9. चेन्नई सुपर किंग्सः 02
10. सनराइजर्स हैदराबादः 02
राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिये । राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाये। उन्होंने पांचवें विकेट के लिये ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की । स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया, जब उन्होंने पांच ही रन बनाये थे।
यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा और राहुल ने लेग स्पिनर सुयांश शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जमकर नसीहत दी। इससे पहले दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही। चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने दो रन बनाकर दयाल की गेंद पर पाटीदार को कैच थमा दिया।