IPL 2025 Orange-Purple Cap: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स पर 27वें मैच में आठ विकेट से जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका में सबसे नीचे से ऊपर उठ गई है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम अब अंकतालिका में सबसे नीचे है, जिसके कारण SRH 10वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है। आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर भी बदलाव हुआ है, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स से गुजरात की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी दिन की शुरुआत में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराने के बाद रैंकिंग में बढ़त हासिल की।
IPL 2025 Orange-Purple Cap: सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी-
1 निकोलस पूरनः 349
2 साई सुदर्शनः 329
3 मिशेल मार्शः 265
4 श्रेयस अय्यरः 250
5 जोस बटलरः 218
शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की।
IPL 2025 Orange-Purple Cap: सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्लेयर
1 नूर अहमदः 12
2 शार्दुल ठाकुरः 11
3 प्रसिद्ध कृष्णः 10
4 रविश्रीनिवासन साई किशोरः 10
5 मोहम्मद सिराजः 10
अभिषेक का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए। अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की। प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया।
सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है।