LSG vs DC: नवाबों के शहर में 50 रनों से हारी दिल्ली, लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड ने 14 रन देकर लिए 5 विकेट

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को 50 रनों से हार गई। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2023 23:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देएलएसजी सलामी बल्लेबाज काइल मेयर ने 73 रनों (38 गेंदे) की पारी खेली वुड ने 3.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट झटके दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।  लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में दिल्ली 50 रनों से हारी। एलएसजी की इस जीत में जहां पहले बल्ले से काइल मेयर (73 रन, 38 गेंदे) चमके तो वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड (5 विकेट) ने अपनी घातक और तेज गेंदबाजी से दिल्ली को हार का मुँह दिखाया। काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया।

उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं मार्क वुड का टी20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 3.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट झटके। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को 50 रनों से हार गई।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरूआत अच्छी लेकिन टीम ने 41 रनों के स्कोर में अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (12 रन) के रूप में खोया। उन्हें मार्कवुट नो बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श को भी मार्क वुड ने बिना खाता खोले चलता किया। सरफराज खान (4 रन) भी ज्याद नहीं टिक सके। मार्क वुड की गेंद पर उन्होंने के गोतम को अपना कैच दे बैठे। 

दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिले रोसौव अच्छी लय में दिखे। हालांकि उन्होंने केवल 30 रनों का योगदान दिया। दूसरे छोर से कप्तान डेविड वॉर्नर डटे रहे। लेकिन 16 ओवर की समाप्ति में उन्होंने भी आवेश खान की गेंद पर अपना विकेट दे दिया। कप्तान 48 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली। इसके बाद नवाबों के शहर में दिल्ली के शेर पूरी तरह से पस्त हो गए। मार्कवुड के अलावा एलएसजी की तरफ से रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए। 

टॅग्स :आईपीएल 2023दिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपरजायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या