IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को पहली बार हार का स्वाद चखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने तूफानी पारी खेली। 46 गेंद में 57 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। आईपीएल 2022 में दूसरी जीत है। हैदराबाद ने चेन्नई को हराया था। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 32 गेंद में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। 11 गेंद में 17 रन बनाकर राहुल त्रिपाठी रिटायर्ड हर्ट हो गए। निकोलस पूरन ने धमाका कर दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन से सबसे ज्यादा 57 रन बनाये।
कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी और किस्मत के रथ पर सवार अभिनव मनोहर (35) के साथ छठे विकेट की उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 162 रन बनाये। हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके लगाये।