IPL 2022: उमरान और भुवी ने झटके 7 विकेट, लगातार 4 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैदराबाद, पंजाब किंग्स को हराया

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 17, 2022 19:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था।चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब को हराया।पंजाब की टीम ने आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये।

IPL 2022: शानदार तरीके से वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। 7 गेंद पहले बाजी मार ली। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 7 विकेट झटके। अंक तालिका में हैदराबाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया। हैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था, लेकिन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के खिलाफ लगातार जीत के साथ वापसी की।

सनराइजर्स के सामने 152 रन का लक्ष्य था जो उसने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। राहुल त्रिपाठी (22 गेंदों पर 34, चार चौके, एक छक्का) और अभिषेक शर्मा (25 गेंदों पर 31 रन, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की जबकि निकोलस पूरन (30 गेंदों पर नाबाद 35, एक चौका, एक छक्का) और एडेन मार्कराम (27 गेंदों पर नाबाद 41, चार चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने शाहरुख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये।

मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे। मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की। पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था।

मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन सिंह भी केवल 14 रन बना पाये। आखिरी पांच बल्लेबाजों में केवल ओडियन स्मिथ (13) ही खाता खोल पाए। 

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्ससनराइजर्स हैदराबादकेन विलियम्सनशिखर धवन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या