IPL 2022: दो बार चैंपियन, 2021 में रनर अप, 2022 में केकेआर और नए कप्तान अय्यर का टूटा सपना, 14 मैच, 6 जीत और 8 हार, 12 अंक के साथ प्लेऑफ से बाहर

IPL 2022: लखनऊ ने जीत से लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। उसके नौ जीत से 18 अंक हैं। केकेआर की यह 14 मैचों में आठवीं हार थी जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 19, 2022 4:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देडिकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की।पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया।केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (शून्य) का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 दो नई टीम ने गजब का खेल दिखाया। गुजरात टाइटंस (13 मैच 20 अंक) और लखनऊ सुपर जायंट्स (14 मैच और 18 अंक) प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है। 2022 में रोमांच के साथ कई अहम पड़ाव देखने को मिल रहा है।

5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। नई फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। 

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का हाल सबसे खराब है। 13 मैच में 3 जीत और 10 हार के साथ अंतिम पायदान पर है। महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता है। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का हाल भी मुंबई जैसा ही है। 13 मैच में 4 जीत और 9 हार के साथ नौवें स्थान पर कायम है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 2021 का रनर अप है। कप्तान श्रेयस अय्यर भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके। 14 मैच खेलते हुए 6 जीत और 8 हार के साथ टीम ने 2022 का मिशन खत्म किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को 2 रन से मात देकर इतिहास लिख दिया। 

क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा मार्कस स्टोइनिस के आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से दूसरा स्थान हासिल किया।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में केकेआर ने आठ विकेट पर 208 रन बनााये। उसके लिये कप्तान श्रेयस अय्यर (29 गेंदों पर 50 रन, चार चौके, तीन छक्के), नितीश राणा (22 गेंदों पर 42 रन, नौ चौके) और सैम बिलिंग्स (24 गेंदों पर 36 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने रन बनाये लेकिन कोई भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाया।

लेकिन रिंकू सिंह (15 गेंदों पर 40 रन, दो चौके, चार छक्के) और सुनील नारायण (सात गेंदों पर नाबाद 21, तीन छक्के) ने आखिरी क्षणों में केकेआर को जीत के करीब पहुंचा दिया। जब केकेआर को दो गेंदों पर तीन रन की दरकार थी तब स्टोइनिस (दो ओवर में 23 रन देकर तीन) ने इविन लुईस के शानदार कैच की मदद से रिंकू और फिर उमेश यादव को आउट करके बाजी पलटी।

टॅग्स :आईपीएल 2022कोलकाता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंसश्रेयस अय्यरएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सIPLरोहित शर्माबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या