IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 8 रन से हराया। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। कप्तान हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन पारी खेली। राशिद खान ने 100 विकेट पूरे किए। गुजरात अंक तालिका में 12 अंक लेकर सबसे आगे है।
गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की मदद से आंद्रे रसेल के तूफान को रोककर शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ रन से शिकस्त दी और छठी जीत का स्वाद चखा।
इस जीत से जहां गुजरात टाइटन्स 12 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची तो वहीं केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में नहीं खेलने वाले पंड्या के लगातार तीसरे अर्धशतक से नौ विकेट पर 156 रन बनाये जो इतना बड़ा स्कोर नहीं था।
पंड्या ने 49 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाये। लेकिन केकेआर को शुरू में विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा जो आंद्र रसेल की छह छक्कों और एक चौके जड़ित 48 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
रसेल के अलावा रिंकू सिंह ही 35 रन बनाये। गुजरात टाइटन्स के कप्तान पंड्या ने पिच का पूरा फायदा उठाने के लिये अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया जिसमें मोहम्मद शमी ने शुरूआती सफलता दिलायी। शमी ने 20 रन देकर, राशिद खान ने 22 रन देकर और यश दयाल ने 42 रन देकर दो दो विकेट चटकाये। रसेल का कैच लपकने वाले लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसफ ने एक एक विकेट झटका।