IPL 2022 Auction: आईपीएल फ्रेंचाइजी को हर खिलाड़ी पर नजर, 21 खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना!, जानें सबकुछ

IPL 2022 Auction: तेज बॉलर भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। अजिंक्य रहाणे 1 करोड़ रुपये, चेतेश्वर पुजारा और श्रीसंत के 50 लाख रुपये है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 03, 2022 3:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देकुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे।48 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के वर्ग में रखा है।पंजाब किंग्स नीलामी में सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के साथ जायेगी।

IPL 2022 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हो रहा है। दो दिवसीय नीलामी के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। 1,214 खिलाड़ियों की मूल सूची से आधे से अधिक खिलाड़ियों को हटा दिया है।

इसमें शामिल 590 क्रिकेटरों में से कुल 228 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) खिलाड़ी हैं, जबकि 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इसमें सात सहयोगी (एसोसिएट) देशों के हैं। बिग-हिटर्स को बड़े पैसे के लिए खरीदा जाएगा।

पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 23 स्लॉट (खिलाड़ियों के लिए जगह) उपलब्ध हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को कम से कम  21 खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना होगा। बाकी टीमों के पास 22-22 स्थान हैं।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तानः

डेविड वार्नर 2 करोड़ रुपये

श्रेयस अय्यर 2 करोड़ रुपये

इयोन मॉर्गन 1.5 करोड़ रुपये

मनीष पांडे 1 करोड़ रुपये।

आईपीएल फ्रेंचाइजी के दो सेट होते हैं। सीएसके ने एमएस धोनी के आसपास अपनी टीम बनाई है। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा पर निर्भर है। दो नई फ्रेंचाइजी, लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम अहमदाबाद, क्रमशः केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कप्तान बना चुके है। मॉर्गन, वार्नर, श्रेयस और पांडे दौड़ में हो सकते हैं। केकेआर, आरसीबी और पंजाब को कप्तान की जरूरत है। 

स्पिन-पंचः

युजवेंद्र चहल 2 करोड़ रुपये

कुणाल पांड्या 1 करोड़ रुपये

वाशिंगटन सुंदर 1.5 करोड़ रुपये

कुलदीप यादव 1 करोड़ रुपये

राहुल चाहर 75 लाख रुपये।

युजवेंद्र चहल की फ्रें चाइजी आरसीबी ने उन्हें रिलीज़ किया था। कुलदीप यादव के लिए नीलामी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे काफी अहम हो सकते हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को उसके हरफनमौला प्रदर्शन महत्वपूर्ण है।

कीमती खिलाड़ीः बेस प्राइस 2 करोड़

रविचंद्रन अश्विन

 ट्रेंट बोल्ट

पैट कमिंस

क्विंटन डी कॉक

शिखर धवन

फाफ डु प्लेसिस

श्रेयस अय्यर

कगिसो रबाडा

मोहम्मद शमी

डेविड वार्नर

 ईशान किशन

देवदत्त पडिक्कल।

नीलामी का पूल सुपरस्टार्स से भरा पड़ा है। अश्विन भारतीय पिचों पर सबसे छोटे प्रारूप में भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। 2020 की आईपीएल नीलामी में केकेआर ने कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले साल तेज गेंदबाज दूसरे चरण के लिए नहीं लौटे। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं। एशेज पर कब्जा किया है।

डी कॉक एक बेशकीमती संपत्ति है। हर फ्रेंचाइजी उनके जैसा विस्फोटक ओपनर चाहता है जो एक विकेटकीपर भी हो। श्रेयस अय्यर पर कई टीम की नजर है। डु प्लेसिस बेहद मजबूत क्षेत्ररक्षण हैं। ओपनर बल्लेबाज हैं। डी पडिक्कल ने आईपीएल में जौहर दिखा दिए हैं। 

सरप्राइज पैकेजः

शाहरुख खान 40 लाख रुपये

यश ढुल 20 लाख रुपये।

2018 अंडर -19 विश्व कप टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी की चमक सबने देखी है। ये सभी भविष्य के संभावित सितारे हैं। केकेआर ने गिल, मावी और नागरकोटी को क्रमश: 1.8 करोड़ रुपये, 3 करोड़ रुपये और 3.2 करोड़ रुपये खरीदा था। दिल्ली ने शॉ को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के लिए 2.4 करोड़ रुपये निकाले थे।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLआईपीएल ऑक्शनबीसीसीआईएमएस धोनीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या