GGT vs MIW: डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजराज जायंट्स को 5 विकेट से हराया

Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडिय में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स द्वारा मिले 127 रन के आसान लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया

By रुस्तम राणा | Published: February 25, 2024 10:44 PM2024-02-25T22:44:41+5:302024-02-25T23:08:00+5:30

GGT vs MIW: Mumbai Indians' second win in WPL, defeated Gujraj Giants by 5 wickets | GGT vs MIW: डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजराज जायंट्स को 5 विकेट से हराया

GGT vs MIW: डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजराज जायंट्स को 5 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlights127 रन के आसान लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कियाएमआई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 46 रनों की नाबाद पारी खेलीडब्ल्यूपीएल सीजन -  2 में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से मात दी। डब्ल्यूपीएल सीजन -  2 में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले पिछले मुकाबले में एमआई ने उद्घाटन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात दी थी। रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स द्वारा मिले 127 रन के आसान लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

एमआई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 46 रनों (41 गेंद,  5 चौका, 1 छक्का) की नाबाद पारी खेली और अंत में छक्का जड़ कर टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा एमेलिया केर ने 31 रन (25 गेंद) जोड़े। वहीं नेट सीवर ने 22 रनों (18 गेंद) का योगदान दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपनी सलामी जोड़ी को जल्दी खो दिया था। भाटिया (7) और हायले मैथ्यूज (7) दोनों ने मिलकर केवल 14 रन जोड़े। लेकिन कप्तान कौर और एमेलिया ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। गुजरात जायंट्स की तरफ से तनुजा कंवर ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि कैथरिन और ली ताहुहु को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और लेग स्पिनर अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इस्माइल ने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझोरा। उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। केर ने मध्यक्रम और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया और अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। 

गुजरात के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें नौवें नंबर की बल्लेबाज तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया। उन्होंने कैथरीन ब्राइस (नाबाद 25) के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 24 और एश्ले गार्डनर ने 15 रन का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद गुजरात का स्कोर 11 ओवर के बाद पांच विकेट पर 58 रन था। 

Open in app