IPL 2022: आईपीएल के पहले गेंदबाज आंद्रे रसेल, 6 गेंद, 5 रन और 4 विकेट, लक्ष्मी रतन शुक्ला और श्रेयस गोपाल से आगे निकले

IPL 2022: केकेआर के लिये टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर चार विकेट झटके।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 23, 2022 17:41 IST

Open in App
ठळक मुद्दे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 156 रन बनाये।श्रेयस गोपाल ने 2019 में 1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।पिछला रिकॉर्ड लक्ष्मी रतन शुक्ला का था।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) के अर्धशतक की बदौलत शनिवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 156 रन बनाये।

आंद्रे रसेल आईपीएल के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर या उससे कम समय में चार विकेट लिए हैं। पिछला रिकॉर्ड लक्ष्मी रतन शुक्ला का था, जिन्होंने 5 गेंद में 6 रन देकर 3 विकेट लिए थे और श्रेयस गोपाल ने 2019 में 1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।

पंड्या के अलावा डेविड मिलर ने 27 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 25 रन का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 17 रन बनाये। केकेआर के लिये टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर चार विकेट झटके। उमेश यादव और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला। 

टॅग्स :आईपीएल 2022कोलकाता नाइट राइडर्सगुजरात टाइटन्सआंद्रे रसेलहार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या