IPL 2020: इस पूरे सीजन टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल, KKR के कोच ने कर दिया साफ

पिछले सत्र में उभरते हुए इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज को विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया था...

By भाषा | Updated: September 19, 2020 21:22 IST

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शनिवार को स्पष्ट किया कि शुभमन गिल पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पारी का आगाज करेंगे ताकि संयुक्त अरब अमीरात की मुश्किल पिचों पर शीर्ष क्रम में कुछ मजबूती मिले।

पिछले सत्र में उभरते हुए इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज को विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया लेकिन उनके नतीजे अच्छे नहीं रहे और टीम के प्ले आफ स्थान चूकने का यह भी एक कारण माना गया।

ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘‘विकेट काफी ताजा होगा, मुझे लगता है कि यह सीम गेंदबाजी के लिये काफी मददगार होगा। अगर तेज गेंदबाजी के खिलाफ शुरू में विकेट कुछ मुश्किल होता है तो मुझे लगता है कि आप अपने उन खिलाड़ियों को चाहोगे जिनकी तकनीकी सर्वश्रेष्ठ हो और उनकी बल्लेबाजी की कला सर्वश्रेष्ठ हो। वह (शुभमन) निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में से एक है। मैं उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)शुभमन गिलकोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या