IPL 2020, RCB vs SRH: आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 52वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 14.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।
खराब शुरुआत के बाद आरसीबी की धीमी बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने महज 28 रन तक देवदत्त पड्डिकल (5) और कप्तान विराट कोहली (7) के रूप में अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने जोश फिलिप के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर टीमम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद आरसीबी की गति धीमी पड़ गई।
हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी, आरसीबी बना सकी महज 120 रन
आरसीबी की ओर से पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 2-2, जबकि नटराजन, नदीम और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
शुरुआती झटके के बाद हैदराबाद की शानदार वापसी
टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (8) के रूप में पहला झटका लगा उस वक्त तक टीम ने महज 10 रन ही बनाए थे। इसके बाद ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर हैदराबाद को जीत की पटरी पर ला दिया। पांडे 19 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हैदराबाद ने दर्ज की 5 विकेट से जीत
इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने 26 और जेसन होल्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को 35 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल को 2, जबकि वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और इसुरु उडाना को 1-1 विकेट हाथ लगा।
प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।