IPL 2020: नीलामी के लिए किस टीम के पास कितने पैसे, जानें कौन सी टीम खरीद सकती है कितने प्लेयर्स

नीलामी के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी के पास कुल 270.65 करोड़ रुपये हैं और सभी टीमें कुल 73 खिलाड़ी खरीद सकती हैं।

By सुमित राय | Published: December 19, 2019 7:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देटीमों के फ्रेंचाइजी अगले महीने 19 तारीख को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए तैयार हैं।नीलामी के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी के पास कुल 270.65 करोड़ रुपये हैं।सभी टीमें कुल 73 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें 28 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमों की फ्रेंचाइजी तैयार हैं। नीलामी के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी के पास कुल 270.65 करोड़ रुपये हैं और सभी टीमें कुल 73 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें 28 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

सभी 8 टीमों में सबसे ज्यादा पैसा किंग्स इलेवन पंजाब के पास है, जो नीलामी में 42.7 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। सबसे कम पर्स मुंबई इंडियंस के पास है और वह सिर्फ 13.05 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।

टीम का स्लॉट भरने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीद सकती है, जबकि दिल्ली, कोलकाता और राजस्थान के पास 11-11 स्लॉट खाली है। चेन्नई सुपर किंग्स को स्लॉट भरने के लिए सिर्फ पांच खिलाड़ियों की जरूरत है, जिसमें वह दो विदेशी खिलाड़ियों को ले सकती है।

नीलामी के लिए किस टीम के पास हैं कितने पैसे

टीमपर्स में कितने पैसे
मुंबई इंडियंस13.05 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स14.60 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद17.00 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स27.85 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर27.90 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स28.90 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स35.65 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब42.70 करोड़ रुपये

कौन सी टीम खरीद सकती है कितने खिलाड़ी

टीमखाली स्लॉटभारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स532
मुंबई इंडियंस752
सनराइजर्स हैदराबाद752
किंग्स इलेवन पंजाब954
दिल्ली कैपिटल्स1165
कोलकाता नाइट राइडर्स1174
राजस्थान रॉयल्स1174
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1266
टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या