IPL 2020, MI vs RR: मुंबई इंडियंस फिर से टॉप पर, राजस्थान को 57 रनों से रौंदा

IPL 2020, MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को सीजन के 20वें मैच में 57 रनों से हरा दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 6, 2020 23:22 IST

Open in App
ठळक मुद्दे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया सीजन का 20वां मैच।मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 193 रन।महज 136 रन पर सिमट गया राजस्थान।

IPL 2020, Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 57 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.1 ओवरों में महज 136 रन पर सिमट गया।

मुंबई इंडियंस की शानदार शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने 4.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को राजस्थान के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने तोड़ा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक (23) को आउट किया।

हैट्रिक से चूके श्रेयस गोपाल

10वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस गोपाल के खिलाफ लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान रोहित शर्मा अपना कैच तेवतिया को थमा बैठे। रोहित 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली गेंद पर ईशान किशन (0) भी आउट हो गए। हालांकि गोपाल हैट्रिक पूरी नहीं कर सके

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई का विशाल स्कोर

सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 76 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। यादव ने 47 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 19 बॉल में 30 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल को 2, जबकि आर्चर-त्यागी को 1-1 विकेट हाथ लगा।।

राजस्थान की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को महज 12 रन पर तीसरा झटका लग चुका था। यहां से जोस बटलर ने एक छोर को संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। बटलर ने 44 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। जब ये बल्लेबाज आउट हुए तब तक टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बनाए थे।

बुमराह का 'चौका', मुंबई ने जीता मैच

हालांकि बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 11 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 24 रन बनाए, लेकिन टीम 136 से आगे नहीं बढ़ सकी। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि बोल्ट और पैटिनसन ने 2-2 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कर्रन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमराजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंसरोहित शर्मास्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या