IPL 2020, MI vs KKR: आईपीएल 2020 में मुंबई-इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 32वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 8 विकेट से जीत हासिल की। ये इस सीजन मुंबई की लगातार 5वीं जीत रही, जिसके साथ ये टीम एक बार फिरअंकतालिका में नंबर-1 बन गई है।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकआर ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 148 रन बना लिए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 16.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
केकेआर की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। राहुल त्रिपाठी (7) और नितीश राणा (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 8वें ओवर ओवर की लगातार 2 गेंदों पर राहुल चाहर ने शुभमन गिल (21) और दिनेश कार्तिक (4) को आउट कर कोलकाता को संकट में डाल दिया। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 4 विकेट 42 रन के अंदर ही गंवा दिए।
कमिंस-मोर्गन के बीच मजबूत साझेदारी, केकेआर ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
इसके बाद पैट कमिंस और कप्तान इयोन मोर्गन के बीच 56 गेंदों में 87 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। कमिंस ने 36 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 53, जबकि मोर्गन ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा बोल्ट, कुल्टर नाइल और बुमराह को 1-1 विकेट हाथ लगा।
रोहित शर्मा-क्विंटन डी कॉक ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने मजबूत साझेदारी दिलाई। दोनों ने 10.3 ओवरों में 94 रन जुटाए। रोहित 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया, लेकिन तब तक मुंबई जीत के करीब पहुंच चुकी थी।
क्विंटन डी कॉक ने बनाए नाबाद 78 रन, मुंबई ने जीता मुकाबला
यहां से क्विंटन और हार्दिक पंड्या ने टीम को 19 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 78, जबकि हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल में नाबाद 21 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी को 1-1 विकेट मिला।
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह।